इतिहास के पन्नों से... | क्या है 27 जनवरी और बल्ब का कनेक्शन?
2023-01-27 5
देश-दुनिया के इतिहास में 27 जनवरी तमाम अहम कारणों से दर्ज है। इस तारीख का महत्व बल्ब के आविष्कारक अमेरिका के वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन से भी जुड़ा है। और ये सिर्फ इतिहास की एक घटना भर नहीं, बल्कि हमारे और आपके लिए एक बड़ी सीख भी है।